होशियारपुर से जालन्धर आ रही ट्रेन खड़ी ट्रॉली से टकराई, ट्रॉली के परखच्चे उड़े  

आदमपुर, 1 सितंबर- होशियारपुर से जालन्धर आ रही ट्रेन एक खड़े ट्रॉले से टकरा गई, जिससे ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए लेकिन जान-माल का  बचाव रहा। आपको बता दें कि जब रेलवे क्वार्टर में काम चल रहा था तो यह बड़ा रेल हादसा टल गया। 

#होशियारपुर से जालन्धर आ रही ट्रेन खड़ी ट्रॉली से टकराई
# ट्रॉली के परखच्चे उड़े