ममता बनर्जी ड्रामेबाजी कर रही हैं- सुकांता मजूमदार
दक्षिण दिनाजपुर, 3 सितम्बर - केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रस्तुत दुष्कर्म विरोधी विधेयक पर कहा, "ममता बनर्जी ड्रामेबाजी कर रही हैं। वह जो विधेयक लेकर आई हैं, वह पूरी तरह से असंवैधानिक है क्योंकि भारत का संविधान कहता है कि अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों किसी चीज पर विधेयक लाती हैं, तो केंद्र का कानून मान्य होगा। न्याय संहिता पहले से मौजूद है, जिसे लागू भी किया गया है और जिसमें मृत्युदंड का भी प्रावधान है।