PM मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के मॉडल का किया रिव्यू 

कालियाबोर (असम), 18 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट (NH-715 के कालियाबोर-नुमालीगढ़ सेक्शन की 4-लेनिंग) के मॉडल का रिव्यू किया, जिसे ₹6,950 करोड़ से ज़्यादा की लागत से बनाया जा रहा है।

#PM मोदी