देश के लिए रजत पदक जीतना बहुत बड़ी बात - सुहास एल. यथिराज
पेरिस (फ्रांस), 3 सितम्बर - बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 में भारतीय पैरा-शटलर और पेरिस पैरालंपिक रजत पदक विजेता सुहास एल. यथिराज ने अपनी जीत पर कहा कि बहुत खुशी और गर्व होता है देश के लिए खेलना ही अपने आप भी बहुत बड़ी बात होती है और देश के लिए रजत पदक जीतना बहुत बड़ी बात है, मैं बहुत खुश हूं अगर मैं गोल्ड जीतता तो और अच्छा होता लेकिन जब सोचते हैं कि देश के लिए रजक जीता है तो खुशी होती है।