जालंधरः अवैध हथियारों के साथ एक गिरफ्तार
जालंधर, 5 सितम्बर(मनजोत सिंह) - पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने मोहल्ला पटेल नगर में हुई लूट की वारदात को सुलझाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 32 बोर का एक अवैध पिस्तौल, दो जिंदा राऊंड और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।