सिंगापुर और ब्रुनेई की तीन दिवसीय यात्रा समाप्त कर दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 6 सितम्बर - PM मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई की अपनी तीन दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. अपनी सिंगापुर की यात्रा का पीएम मोदी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि मेरी यात्रा बहुत ही फलदायी रही है. उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देगी और दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगी। मैं गर्मजोशी के लिए सिंगापुर सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं.