पीएम मोदी ने सिंगापुर समकक्ष लॉरेंस वोंग से मुलाकात की
नई दिल्ली, 5 सितम्बर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर के संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के संसद भवन में अपने सिंगापुर समकक्ष लॉरेंस वोंग से मुलाकात की इससे पहले सिंगापुर शहर पहुंचे मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान PM मोदी ने ढोल भी बजाया। मोदी के स्वागत में पहुंचे कलाकार ढोल की धुन पर नृत्य करते नजर आए। लोगों ने PM मोदी को भगवा रंग का गमछा भेंट किया।PM मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार को ब्रुनेई पहुंचे थे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। वे ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया और उनके परिवार के सदस्यों से दुनिया के सबसे बड़े महल 'इस्ताना नुरुल ईमान' में मिले। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम ब्रुनेई पहुंचे थे।