USA के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भी बड़ी मुसीबत


नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी है। इससे पहले सभी टीमों ने वर्ल्ड कप की तैयारी करना शुरू कर दी है। आईसीसी इवेंट की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होगी। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तानी मूल के प्लेयर्स को वीजा मिलने में देरी हो रही है।
यूसए यानी अमेरिका के 4 पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को अब तक भारत का वीजा नहीं मिला है। उन्हें वीजा मिलने में देरी हो रही है। उन 4 खिलाड़ियों में अली खान, शयान जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल शामिल हैं।

#USA