कनाडा ने अपने  लोगों को खाड़ी देश की यात्रा न करने की सलाह दी 


ओटावा: कनाडा ने अपनी इंटरनेशनल ट्रैवेल एडवाइजरी को अपेडट किया है। इसमें कुछ देशों को बेहद खतरनाक बताते हुए कनाडाई नागरिकों को वहां की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। लेटेस्ट एडवाइजरी में कनाडाई नागरिकों को ईरान और वेनेजुएला समेत कई देशों के लिए सभी यात्रा से बचने को कहा गया है। इन अपडेट्स में उन जगहों के बारे में जानलेवा खतरों के बारे में बताया गया है।

#कनाडा