जालंधर पहुंचे बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और नए डेरा प्रमुख जसदीप सिंह गिल
जालंधर, 6 सितंबर (परमीत गुप्ता) - आज सुबह डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो जालंधर के जेल चौक स्थित सत्संग घर पहुंचे, जहां डेरा के नवनियुक्त जसदीप सिंह गिल भी भक्तों को दर्शन देते नजर आए।