एशिया पेसिफिक जूनियर गोल्फ में अंशुल नौवें और ज़ारा 10वें स्थान पर रहे



मनीला (फिलीपींस): 7 सितंबर भारत की ज़ारा आनंद ने एशिया पैसिफिक जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष 10 में जगह बनाई।ज़ारा 74-74-71 का कार्ड खेलकर संयुक्त 10वें स्थान पर रही जबकि भारत की एक अन्य खिलाड़ी कीर्तना राजीव नायर (81-75-72) ने संयुक्त 20वां स्थान हासिल किया।