Ganesh Chaturthi: गणपति बप्पा की आरती में झूम उठे TV Stars, जमकर मनाया जश्न
मुंबई, 8 सितम्बर - देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने बप्पा का जोरदार और गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। वहीं, टीवी सेलेब्स भी बप्पा के रंग में रंगे नज़र आए। ये तस्वीरें हैं टीवी के मशहूर कलाकार अर्जुन बिजलानी के घर की, जहां निया शर्मा से अंकिता लोखंडे तक, कई टीवी सितारों ने धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई। अर्जुन बिजलानी के घर पर बप्पा की आरती में तमाम बड़े-बड़े टीवी स्टार्स भी खुद को रोक नहीं पाए और खुशी से झूम उठे। इसी के साथ सभी ने जोरों-शोरों से गणपति बप्पा के जयकारे लगाए। वहीं सना मकबूल और अर्जुन बिजलानी बप्पा की आरती में मंजीरे बजाते...आरती गाते नज़र आए।
#Ganesh Chaturthi: गणपति बप्पा की आरती में झूम उठे TV Stars
# जमकर मनाया जश्न