अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमले की आशंका पर सांसद राघव चड्ढा का बयान 

दिल्ली, 15 जनवरी - AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के ऊपर खुफिया इनपुट के मद्देनज़र हमले की आशंका पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है। अरविंद केजरीवाल केवल अग्रणी राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्र संयोजक ही नहीं हैं बल्कि दिल्ली के तीन बार रह चुके मुख्यमंत्री भी हैं और उन्हें लेकर अगर किसी भी प्रकार का खुफिया इनपुट आया है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। मेरा मानना है कि तमाम जांच एजेंसियां और पुलिस इस मामले को बहुत गंभीरता से लेंगे और जो भी उचित कार्रवाई है उसे जरूर करेंगे।

#अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमले की आशंका पर सांसद राघव चड्ढा का बयान