भाजपा के पास सिर्फ एक ही एजेंडा है...राहुल को निशाना बनाना - के.सी. वेणुगोपाल
नई दिल्ली, 10 सितम्बर - कांग्रेस महासचिव महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा के हमले पर कहा कि उनके(भाजपा) पास सिर्फ एक ही एजेंडा है कि राहुल को निशाना बनाना, लेकिन पूरा देश राहुल गांधी के साथ है। उन्हें जो करना है करने दें, पूरा देश भाजपा और उनके नेताओं को जानता है। राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह का दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने से पहले भाजपा को समझना चाहिए कि भारत के लोग इस तर्क को नहीं मान रहे हैं।
#भाजपा के पास सिर्फ एक ही एजेंडा है...राहुल को निशाना बनाना - के.सी. वेणुगोपाल