प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया योजना का शुभारंभ
मुंबई , 20 सितम्बर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्र और पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना का शुभारंभ किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी मौजूद रहे।पिछले एक महीने में मोदी का यह दूसरा महाराष्ट्र दौरा है। वह 30 अगस्त को महाराष्ट्र के पालघर गए थे। तब उन्होंने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले पर माफी मांगी थी। साथ ही 76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था।