सरपंच हत्याकांड मामला: 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार - DGP गौरव यादव
अमृतसर, पंजाब, 12 जनवरी - पंजाब DGP गौरव यादव ने सरपंच हत्याकांड पर कहा, " 4 जनवरी को वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की हत्या हुई थी। मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 मुख्य आरोपी रायपुर छत्तीसगढ़ से पकड़े गए हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से उनको पकड़ा गया है।
#सरपंच
# आरोपियों
# DGP गौरव यादव

