कोलकाता रेप-हत्या केसः जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म करने का किया ऐलान
कोलकाता, 20 सितम्बर - आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले के खिलाफ हड़ताल कर रहे पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने आज कोलकाता में सीबीआई कार्यालय तक मार्च निकाला और फिर ऑफिस के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान डॉक्टर्स ने कहा, "बाढ़ की स्थिति के कारण हम अपना धरना-प्रदर्शन रोक रहे हैं। हम कल से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा करेंगे, लेकिन हमारा विरोध बंद नहीं होगा। हम सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में इसे जारी रखेंगे। हम अगली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक देखेंगे। अगर हमें न्याय नहीं मिला, तो हम अपना विरोध-प्रदर्शन फिर से शुरू करेंगे।