TMC केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी- अभिषेक बनर्जी
कोलकाता, 19 मई - TMC के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "मैं यह बहुत स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि आतंकवाद का मुकाबला करने और उसे रोकने, राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने और देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेगी, TMC केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जा रहा है, हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है...जिस तरीके से आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत की शांति को भंग करने का प्रयास पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और उसको विश्व पटल पर रखना चाहिए लेकिन हमारी पार्टी से कौन (प्रतिनिधिमंडल में) जाएगा, यह निर्णय पार्टी का है...केंद्र या केंद्र सरकार एकतरफा फैसला नहीं कर सकती कि किस पार्टी से कौन जाएगा।