फौज वैसे ही खड़ी है और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा- अनिल विज
अंबाला (हरियाणा), 19 मई - हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, Operation Sindoor के महानायक प्रधानमंत्री मोदी ने पहले दिन ही कहा था कि हम उग्रवादियों को अंदर घुसकर मारेंगे। फौज ने उग्रवादियों के अनेकों अड्डे तबाह कर दिए। अभी सीजफायर हुआ है, लड़ाई बंद नहीं हुई है। फौज वैसे ही खड़ी है और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
#अनिल विज