पंजाब में 'आप' द्वारा अपने कार्यकर्ताओं की विभिन्न नियुक्तियां की गईं
चंडीगढ़, 19 मई - पंजाब में आम आदमी पार्टी ने आज अपने कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष पद सौंप दिया, जिसमें विभिन्न विभागों में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, डायरेक्टर और सदस्यों की नियुक्ति की गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। जबकि जालंधर से चुनाव लड़ चुके पवन टीनू को अहम जिम्मेदारी दी गई है। टीनू के साथ पार्टी ने 16 कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष पद दिया है। पवन टीनू को पंजाब स्टेट कॉरपोरेट बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दीपक चौहान को पंजाब के बड़े उद्योग का चेयरमैन, परमवीर बराड़ को पनसप का चेयरमैन, तेजपास सिंह को पनग्रेन का चेयरमैन, हरजीत सिंह को मार्केट कमेटी का चेयरमैन, अनु बाबर को जल संसाधन का निदेशक, दीपक बांसल को गौ सेवा आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सीएम मान ने कहा कि 'रंगला पंजाब' टीम में आपका स्वागत है। हम आशा करते हैं कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी पूरी लगन और ईमानदारी से निभाएंगे। आने वाले दिनों में और अधिक स्वयंसेवकों को भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी।