SC किसानों को बागवानी योजनाओं पर मिलेगी 85 प्रतिशत सब्सिडी
यमुनानगर, 19 मई - हरियाणा सरकार बागवानी विभाग के जरिए अनुसूचित जाति के लिए एक अच्छी योजना लेकर आई है। इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसान को हरियाणा सरकार की तरफ से 85 फ़ीसदी सब्सिडी दी जाएगी। यमुनानगर हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने SC किसान को उन्नत और ऊपर उठाने के लिए एक बेहतरीन स्कीम निकाली है। जिसके तहत वह किसानी से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी SC किसान सब्जी या फल की खेती करना चाहता है तो उसे हरियाणा सरकार की तरफ से 85 फ़ीसदी अनुदान दिया जाएगा। चाहे SC किसान पोली हाउस बनाएं या फिर बांस से बनाया हुआ स्ट्रक्चर। इसके लिए SC किसान को बागवानी विभाग की साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने यमुनानगर बागवानी विभाग को 34 लाख रुपए का बजट दिया है इसके लिए वह किसान फायदा उठा सकता है जो पहले आएगा वही स्कीम का फायदा उठा पाएगा। उन्होंने बताया कि अगर फल या सब्जी के लिए अगर SC किसान के पास अपनी जमीन नहीं है तो वह ठेके पर जीमेल लेकर इस योजना का लाभ उठा सकता है। लेकिन पोली हाउस के लिए यह स्कीम मान्य नहीं होगी इसके लिए अपनी ज़मीन जरुरी है।