कफ सिरप बनाने वाली कंपनी में 12 खामियां मिलीं, उत्पादन किया जाए बंद - अनिल विज 


अम्बाला, 12 अक्तूबर - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, सोनीपत फार्मास्युटिकल कंपनी की जो तीन दवाईंयां WHO द्वारा बताई गईं उनके सैंपल सेंट्रल ड्रग लैब भेजे गए हैं। अभी रिपोर्ट नहीं आई है, उसके बाद कार्रवाई होगी लेकिन केंद्र और हरियाणा राज्य के दवा विभागों की संयुक्त निरीक्षण के बाद इनमें लगभग 12 खामियां पाई गई है। उन्होंने कहा कि, इसे मद्देनजर रखते हुए निर्णय लिया गया है कि इसका कुल उत्पादन बंद कर दिया जाए।

#कफ सिरप
#कंपनी
#खामियां मिलीं
# अनिल विज