किसानों के लिए एक वरदान है देसी गाय - देवेंद्र फडणवीस
मुंबई, 30 सितम्बर - महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देसी गाय हमारे किसानों के लिए एक वरदान है, इसलिए हमने इन्हें यह दर्जा ('राज्य माता') देने का निर्णय लिया है। हमने देसी गोमाता के परि पोषण और चारे के लिए मदद करने का निर्णय लिया है।
#किसानों के लिए एक वरदान है देसी गाय - देवेंद्र फडणवीस