आज हिमाचल खुले में शौच से 100% मुक्त हो गया है:जे.पी. नड्डा
बिलासपुर, 4 अक्टूबर - हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "...आज हिमाचल खुले में शौच से 100% मुक्त हो गया है। मुझे सुबह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ कि सुखू जी ने शौचालय (सीट) पर भी टैक्स लगा दिया है। अब इसे क्या कहें, इस सरकार का दिमाग खराब हो गया है... कांग्रेस पार्टी आपको हर तरह से परेशान करने का काम कर रही है।"
#हिमाचल