CA सतिंदर सिंह कोहली  कोर्ट में पेश, छह दिन का रिमांड मिला 


अमृतसर, 2 जनवरी (रेशम सिंह) श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के पवित्र स्वरूप के गायब होने के मामले में गिरफ्तार CA सतिंदर सिंह कोली को कल देर रात यहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री गौरव कुमार शर्मा JMIC की कोर्ट में पेश किया गया। उनकी पेशी के मौके पर ACP हरमिंदर सिंह संधू और इंस्पेक्टर अमोलक दीप सिंह की टीम यहां पहुंची, जिन्होंने आगे की पूछताछ के लिए माननीय कोर्ट से छह दिन का रिमांड लिया है। इसके साथ ही पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि पुलिस टीम ने पेशी के दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी की है, जिसकी पूरी पत्रकार कम्युनिटी ने निंदा की है।

#CA सतिंदर सिंह कोहली