मोहाली: ज़िराकपुर–पटियाला रोड पर घने कोहरे के कारण वाहनों की गति हुई धीमी

 

मोहाली, पंजाब, 30 दिसंबर: पंजाब में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मोहाली में घना कोहरा छाया हुआ है. ज़िराकपुर-पटियाला रोड पर घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है. इसके साथ ही वाहन धीमी गति से चल रहे हैं.

#मोहाली: ज़िराकपुर–पटियाला