सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस की बड़ी तैयारी

चंडीगढ़, 31 दिसंबर- पंजाब पुलिस ने राज्य की सुरक्षा पक्की करने और बॉर्डर पार से ड्रोन स्मगलिंग रोकने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है। पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने अगले फाइनेंशियल ईयर में 17 नए एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदने के लिए केंद्र सरकार से 175 करोड़ रुपये मांगे हैं। अभी बॉर्डर इलाकों में 3 सिस्टम काम कर रहे हैं और 6 और जल्द ही चालू हो जाएंगे। राज्य की अंदरूनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 585 ज़रूरी जगहों पर 2,300 से ज़्यादा CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो मार्च तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके साथ ही 112 हेल्पलाइन का रिस्पॉन्स टाइम घटाकर 7-8 मिनट करने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए मोहाली के सेक्टर 89 में 200 करोड़ रुपये की लागत से एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा और पुलिस गाड़ियों को अपग्रेड करने पर 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

#सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस की बड़ी तैयारी