मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से नए साल की शुभकामनाएं
चंडीगढ़, 1 जनवरी- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नए साल के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी को नए साल 2026 की शुभकामनाएं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आपका आने वाला साल खुशियों और सफलता से भरा हो।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा फर्ज है कि पिछले साल 2025 में हमने पंजाब के लोगों को बेहतर हेल्थ सुविधाएं, बच्चों को अच्छी शिक्षा, युवाओं को रोजगार दिया। पंजाब के माथे से ड्रग्स और भ्रष्टाचार का कलंक मिटाने के लिए सख्त कदम उठाए गए। इसी कड़ी में आने वाले नए साल में भी विकास के काम जारी रहेंगे।
#मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से नए साल की शुभकामनाएं

