ब्लॉक अजनाला में सरपंची के लिए 18 और पंची के लिए 70 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज
अजनाला, 6 अक्टूबर (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ब्लॉक अजनाला में जमा किए गए नामांकन पत्रों में से सरपंच पद के लिए 18 और पंच पद के लिए 70 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक सरपंच पद के लिए 283 और पंच पद के लिए 1013 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
#ब्लॉक अजनाला में सरपंची के लिए 18 और पंची के लिए 70 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज