बंगलादेश में हादी के मौत के बाद हिंसा 


नयी दिल्ली/ढाका, 19 दिसंबर   बंगलादेश में इंकलाब मंच आंदोलन के एक प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ ने गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक ढाका और कई अन्य शहरों में जमकर उत्पात मचाया और भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर भारत विरोधी नारे लगाए।   
       बंगलादेश में'जुलाई विद्रोह के प्रमुख चेहरे और दक्षिणपंथी संगठन'इंक़लाब मंचके प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार रात सिंघपुर  के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। ढाका के बिजोयनगर इलाके में 12 दिसंबर को एक चुनावी अभियान में हुए हमले में उसके सिर में गोली लगी थी।
       हादी की मौत की खबर फैलते ही समर्थक, कट्टरपंथी छात्र सड़कों पर उतर आए और आगजनी, तोड़फोड़ और लक्षित हमले शुरू कर दिए।
     आक्रोशित भीड़ ने खुलना और चट्टोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायुक्त पर हमला करने की कोशिश की। 

#बंगलादेश