NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान
पटना, 13 अक्टूबर - NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "यह अत्यंत दुखद है। बाबा सिद्दीकि का बिहार से रिश्ता रहा है। उनका गृह राज्य बिहार रहा है। शिंदे सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। महाराष्ट्र की NDA सरकार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि अपराधी दिन-दहाड़े खास लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। सरकार सोई हुई है। देश की आर्थिक राजधानी का यह हाल कर दिया है डबल इंजन की सरकार ने। महाराष्ट्र में सरकार पूरी तरह से अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है उसी का नतीजा है कि इस तरह से हत्या हुई है।
#NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान