फर्जी क्लीनिक का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया भंडाफोड़

पलवल (हरियाणा), 15 अक्टूबर - पलवल क्षेत्र के गांव विघावली में चल रहे फर्जी क्लीनिक और उसमें किए जा रहे अवैध तरीके से गर्भपात का आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। हालांकि क्लीनिक संचालक डॉक्टर मौके पर नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से कई तरह की दवाइयां भी बरामद की हैं और दो कर्मचारियों को काबू किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। ज़िला सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान ने बताया कि टीम ने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के बारे में पूछा तो वहां किसी ने कुछ भी नहीं  बताया और ना ही कोई डिग्री या कागजात दिखाए। टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#फर्जी क्लीनिक का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया भंडाफोड़