बच्चों के लिए ढीले जूते खरीदें

ग्लास्गो विश्वविद्यालय के एक शोध के अनुसार बच्चों के पैर तेज़ी से बढ़ते हैं, इसलिए उनके लिए जूते खरीदते समय खास ध्यान रखना चाहिए ताकि आगे चलकर बच्चों को तकलीफों का सामना न करना पड़े।  आम धारणा है कि जूते थोड़े टाइट या एक दम फिट होने चाहिएं। खरीदते समय क्योंकि इस्तेमाल होने पर जूते स्वत: ढीले हो जाते हैं किंतु इस मामले में हम यह भूल जाते हैं कि यह बात सिर्फ तीस वर्ष के बाद के लोगों पर ही पूरी तरह लागू होती है क्योंकि तीस के बाद आदमी का बढ़ना लगभग रूक जाता है जबकि बच्चे तेजी से बढ़ते हैं। बढ़ने की गति किशोरावस्था के बाद धीमी होती है।विशेषज्ञों के अनुसार जूतों का आकार बच्चों के पैर से 12 से 16 मिलीमीटर बड़ा होना चाहिए। जिन बच्चों के जूते कसे होते हैं वे पैरों में काटते हैं। इससे न सिर्फ बच्चों को शारीरिक कष्ट होता है बल्कि मानसिक स्तर पर भी परेशानी होती है।  इससे पैरों का आकार बिगड़ने का खतरा तो रहता ही है, मानसिक और शारीरिक विकास पर भी प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं, बच्चा चिड़चिड़ा और झगड़ालू हो सकता है। (उर्वशी)