देशभर में धनतेरस की धूम, ज्वैलरी की दुकानों में सोना-चांदी खरीदने के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 29 अक्टूबर- दीवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार है। दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है। आज देशभर में धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। ऐसे में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बड़ी संख्या में ज्वैलरी की दुकानों में सोना-चांदी खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी गई। इस दौरान ग्राहक सोने चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन, चांदी के सिक्के, लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीदते हुए नज़र आये। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस पर आभूषणों के साथ-साथ घर के लिए नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। इसी के चलते बाजारों में खूब रौनक देखने को मिली। 

#देशभर में धनतेरस की धूम
# ज्वैलरी की दुकानों में सोना-चांदी खरीदने के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़