छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने धारदार हथियार से की युवक की हत्या, मुखबिरी का था शक
बीजापुर, 30 अक्टूबर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुतकेल में नक्सलियों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत पुतकेल गांव निवासी दिनेश पुजारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी।घटनास्थल पर नक्सलियों के पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है, जिसमें युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया है। थाना बासागुड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।