सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार करती है.:सांसद बांसुरी स्वराज


दिल्ली, 30 अक्टूबर- बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, " जब कर्मचारियों को मासिक भत्ता दिया जाता है तो आम आदमी पार्टी वेतन भुगतान को उपलब्धि कैसे कह सकती है? उनकी पुरानी आदत है कि वे कुछ नहीं करते सिर्फ प्रचार करते हैं... सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार करती है... अगर उन्होंने कुछ बोनस दिया होता या कुछ विशेष किया होता तो मैं समझती...."