हम जुमलेबाजी नहीं करते - मल्लिकार्जुन खरगे

रांची, 5 नवंबर - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब हम किसी गारंटी की बात करते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी उस पर टिप्पणी करते हैं। कल जब वो यहां आए थे, तो उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए मेरा उल्लेख किया था कि कांग्रेस के लोग जो गारंटी देते हैं, उस पर भरोसा नहीं है। हम जो गारंटी देते हैं, उसे पूरा करते हैं लेकिन वे जो गारंटी देते हैं, जिसके बारे में वे कहते हैं कि 'ये मोदी की गारंटी है', वह कभी पूरी नहीं करते... चाहे वह नौकरियों की बात हो, MSP को लेकर किसानों से किए गए वादे हों। हम जुमलेबाजी नहीं करते। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं, आज गठबंधन ने मिलकर यह 7 गारंटी आपके सामने रखी है। यह सब जनता के लिए हैं, सामान्य जनता के लाभ के लिए हैं। यह ऐसी गारंटी हैं जो हम पूरी कर सकते हैं और अपने बजट के अनुसार ही हमने यह गारंटियां रखी हैं।

#हम जुमलेबाजी नहीं करते - मल्लिकार्जुन खरगे