राजस्थान: अरावली मुद्दे को लेकर 19 जिलों में आंदोलन करेगी कांग्रेस

जयपुर, 23 दिसंबर - अरावली की पहाड़ियों व पर्वतमाला की परिभाषा में कथित बदलाव किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने राजस्थान के 19 ज़िलों में आंदोलन करने की घोषणा की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि खनन के नाम पर अरावली की लगभग 90 प्रतिशत जमीन को बर्बाद करने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे को लेकर यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। दोनों नेताओं ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर अरावली में प्रस्तावित खनन की सीमा के बारे में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। डोटासरा ने आरोप लगाया कि अरावली रेंज में खनन की अनुमति देने के लिए कई कंपनियों से पैसे लिए गए हैं। उन्होंने कहा, ''भाजपा के शासनकाल में अधिकारियों और खनन माफिया के बीच बड़ा गठजोड़ और साझेदारी है। 

#राजस्थान
# अरावली