चरणजीत सिंह चन्नी ने मांगी माफी

चंडीगढ़, 19 नवंबर- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को बीते दिन महिला चुनाव आयोग राज लाली गिल ने गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के प्रचार के दौरान महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर नोटिस जारी किया था। इस दौरान राज लाली गिल ने सासंद चन्नी को एक दिन में मामले पर जवाब देने के लिए कहा था। वहीं इस मामले में आज चन्नी ने लिखित में माफी मांग ली है। मीडिया से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि वह मनगढ़त बात नहीं करते है। उन्होंने कहा कि वह किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते। चन्नी ने कहा कि अचानक तौर पर उन्होंने सुना सुनाया चुटकुला सुनाया था। चन्नी ने कहा कि वह झुककर चलने वाले व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बातों के किसी की भावना को ठेस पहुंची तो वह उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगते है।

#चरणजीत सिंह चन्नी