उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने बदायूं जिले में शम्सी शाही मस्जिद के खिलाफ याचिका स्वीकार की 


पटना , 3 दिसंबर -  संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए विवाद के बीच आज बदायूं की जामा मस्जिद शम्सी बनाम नीलकंठ महादेव मामले पर जिला कोर्ट में सुनवाईहुई उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने बदायूं जिले में शम्सी शाही मस्जिद के खिलाफ याचिका स्वीकार कर ली है। मंदिर तोड़ मस्जिद बनाने का दावा हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि नीलकंठ महादेव मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई। वहीं, मुस्लिम पक्ष का दावा है कि शस्मी मस्जिद में कभी मंदिर या मूर्ति होने का कोई सबूत नहीं मिला है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सूफी विचारक बादशाह शमशुद्दीन अल्तमश की ओर से इस मस्जिद का निर्माण कराया गया था।

# उत्तर प्रदेश