मद्रास IIT के विशेषज्ञ तिरुवन्नामलाई में भूस्खलन घटनास्थल पर पहुंचे


नई दिल्ली, 3 दिसंबर - मद्रास IIT के विशेषज्ञ तिरुवन्नामलाई में भूस्खलन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां लगातार बारिश के कारण घर पर एक बड़ी चट्टान गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। यह घटना चक्रवात फेंगल के कारण हुई।डॉ. एस मोहन, IIT मद्रास के पर्यावरण एवं जल संसाधन इंजीनियरिंग प्रभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने कहा, "हम विश्लेषण करेंगे और बताएंगे। हम स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं। हमारे पास एक रिपोर्ट होगी और उस समय हम सूचित करेंगे। सरकार ने हमें आने और विश्लेषण करने तथा सरकार को रिपोर्ट देने के लिए कहा है।"

#मद्रास