बोरवेल ने ली एक और जान, 57 घंटे बाद ज़िन्दगी की जंग की हारा 5 वर्षीय मासूम
दौसा (राजस्थान), 12 दिसंबर - दौसा ज़िले में 3 दिन से बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई है। आर्यन को करीब 57 घंटे बाद बुधवार रात 11:45 बजे बोरवेल से बाहर निकाला गया। उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। 9 दिसंबर को बोरवेल में गिरा 5 वर्षीय का मासूम आर्यन ज़िंदा वापस नहीं आ सका, 3 दिन के लंबे बचाव अभियान के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। 5 साल के आर्यन को बोरवेल से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
#बोरवेल ने ली एक और जान
# 57 घंटे बाद ज़िन्दगी की जंग की हारा 5 वर्षीय मासूम