पाबंदियों के बावजूद जिला यूथ इंचार्ज हरपाल सिंह खड़ियाल अपने साथियों सहित मोहाली पहुंचे
सुनाम उधम सिंह वाला, (संगरूर), 2 जुलाई (सरबजीत सिंह धालीवाल)- आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की आज मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस की पैनी नजर रही तथा अकाली नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने से रोकने के लिए सड़कों पर बैरिकेड्स लगाए गए। इसके बावजूद जिला यूथ विंग के इंचार्ज हरपाल सिंह खड़ियाल अपने साथियों सहित मोहाली पहुंचने में कामयाब हो गए। इस समय फोन पर बातचीत करते हुए अकाली नेता हरपाल सिंह खड़ियाल ने कहा कि पंजाब में आप सरकार द्वारा अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है। अकाली नेताओं व कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोककर हिरासत में लिया जा रहा है या नजरबंद किया जा रहा है। इस सरकार की धौंस का जवाब जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में जरूर देगी।