अभिनेता सोनू सूद गिफ्ट सिटी रन के शुभारंभ में हुए शामिल 

गांधीनगर (गुजरात), 15 दिसंबर - अभिनेता सोनू सूद गांधीनगर में गिफ्ट सिटी रन के शुभारंभ में शामिल हुए। अभिनेता सोनू सूद ने कहा, "लोगों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। लोगों में बहुत जोश है। आजकल जब सब लोग सोशल मीडिया पर मशगुल हैं तब इतने आयु वर्ग के लोगों को देखकर मन में इच्छा होती है कि मैं भी इनके साथ दौड़ू लेकिन इनकी तैयारी कुछ अलग स्तर की है। 

#अभिनेता सोनू सूद