आज पंजाब बंद
चंडीगढ़, 30 दिसंबर- पंजाब में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत 13 मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज पंजाब बंद है। शाम 4 बजे तक बसें, ट्रेन, ऑटो और टैक्सियां नहीं चलेंगी. बंद को धार्मिक और सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और अन्य समूहों ने समर्थन दिया है। इसके चलते आज राज्य में 52 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 22 के रूट बदल दिए गए हैं. इस दौरान बाजार और प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. हालांकि, आपातकालीन सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं होगा। यदि किसी की परीक्षा, साक्षात्कार आदि है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी विश्वविद्यालयों ने आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. किसान नेताओं ने पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है. इसके साथ ही सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.