अटारी में बंद का असर
अटारी, (अमृतसर), 30 दिसंबर (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह)- किसान संगठनों के पंजाब बंद के आह्वान को जहां पूरा समर्थन मिल रहा है। भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा सूनी पड़ी हुई है, घने कोहरे के कारण अटारी सीमा की मुख्य सड़क की ओर किसी भी तरह की कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही है।
#अटारी