उत्तरी युगांडा में हैजा का प्रकोप, एक की मौत, 60 लोग अस्पताल में भर्ती


कंपाला, 14 जनवरी  उत्तरी युगांडा के लाम्वो जिले में हैजा के प्रकोप से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 60 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डेनिस ओकुला ने बताया कि शुरुआती मामले पिछले हफ्ते अगोरो सब-काउंटी में सामने आए।

#उत्तरी युगांडा