मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने: बिधूड़ी
नई दिल्ली, 14 जनवरी - भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "...अरविंद केजरीवाल को और उनकी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करना चाहिए। इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं की जिससे लाखों लोगों को पक्के घर मिल सकते थे... निरंतर केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखती रही कि अलग-अलग स्थानों पर PWD या दिल्ली सरकार ने जो झुग्गियां तोड़ी हैं उन्हें उन फ्लैट्स में ले जाकर बसाया जा सकता है... मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने। जैसे ही दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी तो सभी योजनाएं लागू होंगी..."
#बिधूड़ी