श्रीनगर में कड़ाके की सर्दी, डल झील की सुंदरता पर्यटकों को कर रही है आकर्षित
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) 18 जनवरी - देश के के कई राज्यों में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी भीषण सर्दी पड़ रही है। दरअसल श्रीनगर को शीतलहर ने पूरी चपेट में ले लिया है, जिससे इलाके में ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं यहां पर श्रीनगर में स्थित डल झील सबसे लोकप्रिय झील, अपनी सुंदरता और शीर्ष चीजों के लिए प्रसिद्ध है। जो पर्यटकों के लिए सबसे आकर्षक है। वहीं इस कड़कड़ाती सर्दी में डल झील की सुंदरता पर्यटकों को ज्यादा आकर्षित कर रही है। जिससे यहां हर दिन कई पर्यटक घूमने आ रहे हैं।
#श्रीनगर
# सर्दी
# डल झील