दावोस में हमारी 2 रणनीतिक साझेदारियों की होने जा रही है घोषणा - स्मृति ईरानी
दावोस (स्विटजरलैंड), 22 जनवरी - भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के नागरिक समाज के सहयोग से CII के साथ मिलकर हमने पिछले साल दावोस में बिल गेट्स फाउंडेशन की मदद से वैश्विक भलाई, लैंगिक समानता और समानता के लिए गठबंधन की स्थापना की थी, ताकि देश के साथ-साथ दुनिया में भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके, चाहे वह स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल या उद्योग और उद्यम की दुनिया हो, इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जा सके। हमने इस गठबंधन के तहत दुनिया भर की 10,000 से अधिक कंपनियों को शामिल किया है ताकि हम कंपनियों में महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ा सकें और कंपनियों के माध्यम से वैश्विक अर्थव्यवस्था में महिलाओं के योगदान को बढ़ा सकें। इस साल दावोस में हमारी 2 रणनीतिक साझेदारियों की घोषणा होने जा रही है। भारत में हम 250 अलग-अलग जगहों पर लगभग 1 लाख महिला उद्यमियों और उद्योगपतियों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं।